What is Lightning? आकाशीय बिजली या तड़ित क्या है? 

What is Lightning Why does the glow appear first and then the sound Why does lightning strike Can lightning strike a mobile What is Lightning How does lightning cause death What is Lightning How to avoid lightning There are three types of lightning Cloud to Ground lightning Cloud to Cloud What is Lightning Why does lightning strike What is Lightning Can lightning strike a mobile What is Lightning What is Lightning

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आकाशीय बिजली क्या होती है | और यह क्यों गिरती है | और कहा सबसे ज्यादा गिरती है | और इससे बचने का कौन – कौन  सी तरीके है | इसकी स्पीड क्यों इतना तेज होता है , इतना लाइट क्यों होता है | और यह इतना भयानक क्षति क्यों पहुंचाती है | पेड़ पर इसका प्रभाव कैसा होगा |  इंसानो पर इसका प्रभाव कैसा पड़ेगा | और सभी चीजें इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे |  

What is Lightning? आकाशीय बिजली या तड़ित क्या है? 

वायुमंडल में विधुत आवेश का डिस्चार्ज होने से (एक वस्तु से दूसरे से टकराना ) उत्पन्न कड़क को तड़ित या आकाशीय बिजली कहा जाता है | पुरे दुनिया में हर साल 2 करोड़ 60 लाख तड़ित उत्पन्न होते है | कड़क के साथ आशमान से जो बिजली गिरती है, उस बिजली को आकाशीय बिजली कहा जाता है |    

Why does the glow appear first and then the sound? पहले चमक दिखती है और फिर आवाज क्यों आती है ? 

आसमान से जो बिजली गिरती है उसका आवाज (Sound) 330m/s की रफ़्तार से आता है | और लाइट (Light) 3*108 m/s होता है | इसलिए लाइट का Speed तेज होने के कारण  Light पहले आ जाता है और Sound बाद में आता है | 

What is Lightning

Why does lightning strike? आकाशीय बिजली क्यों गिरती है ? 

गर्मियों के दिनों में पानी वाष्प बन कर ऊपर उड़ने लगता है और प्रत्येक 165m ऊपर जाने पर Tempreture में 1C की कमी होने लगता है | और यह वाष्प जब ऊपर जाते है तो बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ो में बदल जाते है | यही बर्फ हवा के संपर्क में आकर आपस में टकराने लगते है | जिससे घर्षण उत्पन्न होता है और घर्षण के कारन Statics Current उत्पन्न होता है | जीस कारण Current का Positive Charge (+) ऊपर चला जाता है और Negative Charge (-) नीचे रहता है और यह Negative Charge जमीन पर Positive Charge(+) को खोजने लगता है और जहाँ Positive Charge मिला वही पर गिर जाता है | 

What is Lightning What is Lightning

जमीन पर Positive Charge (+) उत्पन्न कैसे होता है ?

जब बादल आते है तो जमीन पर हवाएं और आंधी चलने लगती है , जिस कारण घास और पेड़ की टहनियों में घर्षण उत्पन्न होने लगता है | और इसका Positive Charge (+) ऊपर और Negative Charge (-) निचे आ जाता है | जिस कारण आसमान की Negative Charge(-)  और जमीन का Positive Charge (+) मील जाते है | जिस कारण बिजली गिरती है | इसी को ब्रजपात भी कहा जाता है | आसमानी बिजली का Volt 10 करोड़ Volt (100mv), Current 10000 Amp.,  Heat   27 000 C ,  और Time 0.0005 Sec.

What is Lightning What is Lightning

Can lightning strike a mobile? क्या मोबाइल पर बिजली गिर सकती है ?  

जैसे ही बिजली गिरने वाली होती है, तो ओ जल्दी से जल्दी किसी Conductor को खोजती है और आपका मोबाइल टावर से कनेक्ट रहता है जिससे बिजली आपके मोबाइल के तरफ तेजी से भागता है| इस लिए अपना मोबाइल को ऑफ रखें | 

How does lightning cause death?आकाशीय बिजली से मौत कैसे होती है ?

  • अशमनी बिजली कई तरीको से हमला कर सकती है | डायरेक्ट स्ट्राइक उतनी ज्यादा नहीं होती लेकिन यह सबसे जानलेवा मानी जाती है | अगर किसी इंसान पार सीधे बिजली गिरे तो वह डिस्चार्ज चैनल का हिस्सा बन जाता है | अधिकतर डायरेक्ट स्ट्राइक खुले इलाकों में होती है | 
  • ऐसे हालत में वो इंसान उस बिजली के लिए शॉर्ट सर्किट का काम करता है | ऐसा तब होता है जब वो इंसान बिजली गिरने की जगह के एक या दो फुट की दूरी पर होता है | सबसे ज्यादा प्रभावित वो लोग होते है , जो बारिश के दौरान किसी पेड़ के निचे सरण लेते है |  
  •  पेड़ के निचे सरण लेने वालों के ऊपर बिजली गिरने का ज्यादा खतरा रहता है | इस घटना को ‘साइड फ्लैस ‘ कहते है | ऐसा तब होता है जब बिजली पीड़ित के नजदीक की किसी लम्बी चीज पर गिरती है और करंट की एक हिस्सा लम्बी चीज से होते हुए पीड़ित तक पहुँचता है | भारत में एक-चौथाई मौतें पेड़ के निचे या पास खड़े लोगों की हुई | 
  • ग्राउंड करंट दूसरा तरीका है | जिस जगह बिजली गिरती है उसके आसपास करंट फ़ैल जाता है अमेरिका की वेदर सर्विस के अनुसार , सबसे ज्यादा मौते इसी वजह से होती है | कंडक्शन (चालकता) की वजह से भी मौतें होती है | 

How to avoid lightning? आकाशीय बिजली से कैसे बचे ? 

बिजली चमकने और बादलों से गड़गड़ाहट की आवाज आने पर अगर आप घर के भीतर हो तो बिजली के संचालित उपकरणों से दूर रहें , तार वाले टेलीफोन का उपयोग बिलकुल ना करे | 

खिड़किया व दरवाजे बंद कर दे. बरामदे और छत से दूर रहें . इसके अलावा वो वस्तुए जो बिजली के सुचालक है उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप,नल,फव्वारा,वाश बेसिन आदि  संपर्क से दूर रहना चाहिए |                                                                                                                                                  

खाली मैदान में बिजली बहुत तेजी से  गिरता है | इस लिए भागना नहीं चाहिए जहां है वही पर बैठ जाना चाहिए | बिजली तालाब में भी गिर सकती है इसलिए तालाब से दूर रहें | जब बिजली तड़क रही हो तब छाता का प्रयोग ना करे क्युकी   छटा में जो रॉड होती है ओ जमीन के संपर्क में रहती है जिस कारण बहुत तेज बिजली मार देती है | इंडिया में हर साल 2500 लोग बिजली गिरने के कारण मारे जाते है | अगर आप खुले मैदान में है तो दौड़िये नहीं क्युकी दौड़ने से आपके पैर के घर्षण से Electricity Generate होती है | और ओ Charge को खींचने लगता है और आपको जल्दी ही बैठ जाना चाहिए और अपने कानों को डाब लेना    चाहिए | ध्यान रहे आपको हमेशा 100 फुट के दुरी पर ही बैठना चाहिए | 

Can lightning strike a tree?क्या पेड़ पर बिजली गिर सकती है ? 

पेड़ पर भी बिजली गिर सकती है क्युकी पेड़ में हरियाली रहता है अर्थात भीगा रहता है | इस लिए जब                  बिजली गिरने की संभावना हो तो पेड़ के निचे या पास में ना रहें|  

There are three types of lightning बिजली तीन प्रकार के होती है | 

Intra Cloud Lighting

यह एक ऐसा बदल के छोटा समूह है जो आपस में ही टकराता है, और जो बिजली उत्पन्न होती है उसे Intra Cloud Lighting कहते है |यह बहुत कम दिखाई पड़ता है | और इसका आवाज भी बहुत कम है | 

Cloud to Cloud

ऐसा बदल जो एक-दूसरे से यानि आपस में टकराते है | और उत्पन्न बिजली को Cloud to Cloud  कहते है | इसका लाइट बहुत ही बड़ा  होता है | और इसका आवाज भी बहुत ज्यादा होता है 

Cloud to Ground lightning

ऐसा बिजली जो बादल से सीधे धरती पर आ जाता है | जिसे Cloud to Ground Lightning कहते है | और यह भी बहुत भयानक आवाज करता है | 

https://www.nssl.noaa.gov/education/svrwx101/lightning/

https://allgoodguide.com/general-knowledge-questions-with-answer/

    

Leave a Comment