Top 10 Engineering Technological Questions In hindi How to do internet work Top 10 Engineering Technological Questions In hindi Top 10 Engineering Technological Questions In hindi 10 महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रश्न हिंदी में
क्या आपको पता है की सूक्ष्मदर्शी (Microscope) कैसे काम करता है ? Top 10 Engineering Technological Questions In hindiइंटरनेट कैसे काम करता है |Top 10 Engineering Technological Questions In hindi आप कभी सोचे है की हम जो फ़ोन यूज़ करते है या लैपटॉप यूज़ करते तो उसमे ऑनलाइन वीडियो या ऑडिओ देखते है या सुनते तो यह चलता कैसे है क्या होता है इंटरनेट कैसे काम करता है Top 10 Engineering Technological Questions In hindi सूखी बर्फ (Dry Ice) क्या है ? सूक्ष्मदर्शी (Microscope) कैसे काम करता है ?
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में कुछ Scientific facts और Questions के बारे में जानेंगे की आखिर ये कैसे होता है या यह कैसे काम करता है |Top 10 Engineering Technological Questions In hindi क्या आपको पता है कागज कैसे बनाई जाती है कागज( Peper) कैसे बनाया जाता है? क्या आपको पता है की सूक्ष्मदर्शी (Microscope) कैसे काम करता है ? क्या आपको पता है की कार के एयरबैग कैसे काम करता है? Top 10 Engineering Technological Questions In hindi अगर नहीं पता है तो चलिए जानते है की क्या, क्यों और कैसे होता है ? तो दोस्तों इन्हीं सब के बारे में चर्चा करेंगे तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा | Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
1 to 4 Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
1. How to do internet work ? इंटरनेट (Internet) का आविष्कार किसने किया? इंटरनेट कैसे काम करता है ?

ट्रांसफार्मर या परिणामित्र एक विद्युत मशीन है जिसका मुख्य उपयोग वैधुत शक्ति को अधिक वोल्टता या कम वोल्टता में बदलना है( जहां, जैसी आवश्यकता हो)|ऐसा करने से विद्युत ऊर्जा के उपयोग में सुविधा और दक्षता आती है| ट्रांसफार्मर ऊर्जा या शक्ति उत्पन्न नहीं करता, ना ही शक्ति का परिवर्तन करता है, नाही आवृत्ति बदलता है|
किसी ट्रांसफार्मर में एक दो या अधिक वाइंडिंग हो सकती है | दो वाइडिंग वाले ट्रांसफार्मर के प्राथमिक(प्राइमरी) एवं द्वितीयक(सेकेंडरी) वाइंडिंग के फेरों( टर्न्स ) की संख्या एवं उनके विभवांतरों में निम्नलिखित संबंध होता है |
VsVp=NsNp
Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
इस सूत्र से स्पष्ट है कि प्राइमरी वोल्टता के दिए हुए मान के लिए प्राइमरी एवं सेकेंडरी वाइंडिंग की फेरों की संख्या का उचित चयन करके हम द्वितीयक वाइंडिंग में इच्छित विभवान्तर प्राप्त कर सकते हैं |
यदि आप इंटरनेट सेवा प्रदाता( आईएसपी) के माध्यम से इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं, कंप्यूटर इस आईपी पत्ता का उपयोग कर जुड़ जाते हैं | जब आप अपने वेब ब्राउज़र(Web browser) जैसे गूगल क्रोम (google, chrome), मोज़िला फायरफॉक्स(Mozilla, Firefox) आदि में एक डोमेन नाम टाइप करते हैं , तो आपका ब्राउजर होस्टिंग वेब सर्वर के लिए एक अनुरोध भेजता है जहां वेबसाइट की फाइलें स्थित है| आपका ब्राउज़र इन फाइलों को आमतौर पर HTML दस्तावेजों और साथ-साथ चित्र या वीडियो डाउनलोड करता है , और उन्हें आपकी स्क्रीन पर रेंडर करता है अर्थात प्रदर्शित करता है|
2. AC या DC में कौन सबसे अधिक खतरनाक है और क्यों ?

वैसे तो आप में से ज्यादातर लोग यह जानते ही होंगे कि करंट दो प्रकार की होती हैं, AC या DC | करंट के बारे में भौतिकी में विस्तार से चर्चा की गई है| यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि AC और DC में कौन ज्यादा खतरनाक है|
Top 10 Engineering Technological Questions In hindi Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
AC हर पल दिशा और परिमाण बदल रही होती हैं जबकि DC का परिमाण व दिशा दोनों ही फिक्स होते हैं|
AC एक अपनी साइकिल के दौरान शून्य से अधिकतम परिमाण(Magnitude) तक जाती हैं , इस कारण AC के केस में आदमी का हाथ या शरीर का अंग झटके के साथ छूट जाता है जबकि DC के केस में DC कभी कम या ज्यादा नहीं होती | इसलिए DC खतरनाक है AC से |
किंतु दैनिक जीवन में प्रयुक्त DC का परिमाण बहुत कम होता है जैसे मोबाइल आदि में प्रयुक्त DC आदि| इतनी कॉम DC धारा कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं जबकि AC का परिमाण बहुत ज्यादा होता है. इसलिए एक ज्यादा खतरनाक है |
3. वेबसाइट कैसे काम करती है? वेबसाइट होस्टिंग (Hosting) क्या है?
आज इंटरनेट का जमाना है | हर चीज इंटरनेट पर उपलब्ध है| शॉपिंग, टिकट, बुकिंग, अध्ययन आदि सभी कुछ आज इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम वेबसाइट और इसके और अवयवों के बारे में जानने जा रहे हैं |
वेबसाइट जैसे कि www.allgoodguide.com एक वेबसाइट का नाम है | इसे हम इंटरनेट की भाषा में डोमेन (Domain ) कहते हैं| जिससे हम वेब ब्राउज़र जैसे कि mozilla गूगल क्रोम आदि में टाइप करते हैं | और एंटर की दबाते हैं | ऐसा करते ही वेबसाइट खुल जाती हैं|
Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
होस्टिंग सर्वर(Hosting Server) एक कंप्यूटर सिस्टम है जो वेबसाइट की सभी डाटा, फाइल आदि को संग्रहित करता है | डोमेन इस सभी डाटा के लिए बस एक पते की तरह काम करता है | जब आप अपने वेब ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम मोज़िला फायरफॉक्स आदि में एक डोमेन नाम www.allgoodguide.com टाइप करते हैं तो आपका ब्राउज़र होस्टिंग वेब सर्वर के लिए अनुरोध भेजता है| जहां वेबसाइट की फाइलें स्थित है| परमिशन मिलने पर, आपका ब्राउज़र इन फाइलों को आमतौर पर HTML दस्तावेजों और साथ-साथ चित्र या वीडियो डाउनलोड करता है, और उन्हें आपकी स्क्रीन पर रेंडर करता है अर्थात प्रदर्शित करता है|
डोमेन नाम हम www.allgoodguide.com जैसे वेबसाइटों से खरीद सकते हैं | यह वेबसाइट होस्टिंग सुविधा भी प्रदान करती हैं |
4. स्कैनर (Scanner) कैसे काम करता है ?

एक स्कैनर एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल तस्वीर की एक सटीक डिजिटल छवि प्रतिकृति के लिए भी किया जाता है | सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला स्कैनर फ्लैटबेड स्कैनर है | जिसमें आप ग्लास खिड़की के शीर्ष पर पेपर रखते हैं|
Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
स्कैनर का बुनियादी सिद्धांत किसी छवि का विश्लेषण करना और इसे किसी तरह से संसाधित करना है| स्कैनर यह काम ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (Optical character recognition ) की प्रक्रिया के द्वारा करता है| OCR के माध्यम से छवि स्कैन होती है | आपको अपने कंप्यूटर पर एक फाइल में जानकारी सहेजने की सुविधा देती है|
5 to 8 Top 10 Engineering Technological Questions In hindi 10 महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रश्न हिंदी में Top 10 Engineering Technological Questions In hindi
5. कार के एयरबैग कैसे काम करता है?

एयरबैग एक्सीडेंट होने पर पैसेंजर की बॉडी को सुरक्षित करता है | कार टकराने या पलटने से ठीक पहले एयरबैग अपने आप खुल जाता है | जब आप दुर्घटना का सामना करते हैं, एयरबैग आपकी जान बचा लेता है| एयरबैग खुलने में में 1 सेकेंड से भी कम समय लगता है |
एक्सीडेंट की स्थिति में सेंसर एक्टिव होता है और एयरबैग को खुलने की कमांड देता है | कमांड मिलते ही स्टेरिंग के नीचे मौजूद इन्फ्लेटर एक्टिव हो जाता है| इन्फ्लेटर सोडियम असाइज के साथ मिलकर नाइट्रोजन गैस बनाता है| यह गैस एयरबैग में भर जाती हैं और वह फूल जाता है |
6. आग बुझाने की मशीन (अग्निशामक) कैसे काम करता है?

अपने अस्पतालों और दूसरे बड़े प्रतिस्थानों में अग्निशामक यंत्र या सिलेंडर रखा हुआ देखा होगा | यह कैसे काम करता है और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए हम इस पोस्ट में जानेंगे|
सिलेंडर के शीर्ष पर एक छोटा बेलनाकार कंटेनर होता है जो संपीड़ित गैस से भरा हुआ होता है रिलीज वाल्व लॉकिंग तंत्र के रूप में कार्य करता है और इस गैस को बचने से रोकता है | जब आप सुरक्षा पिन खींचते हैं | और लीवर खींचते हैं, तो लीवर एक छड़ी को धकेलता है | जो वाल्व को दबाने के लिए नोजल के मार्ग को खोजता है | संपीड़ित गैस को जारी किया गया है, अग्निशमन सामग्री पर निम्न दबाव का प्रयोग किया जाता है, और जबरदस्त ताकत के तहत नोक को बाहर निकलता है |
CO2 अग्निशामक का इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है| कार्बन डाइऑक्साइड, एक गैर ज्वलनशील गैस है | जैसा कि हमें पता है कि CO2, ऑक्सीजन की तुलना में भारी हैं और बहुत ठंडा है , यह आसपास के क्षेत्र से ऑक्सीजन को हटाता है या ईंधन को ठंडा करता है|
7. ब्रेक कैसे काम करता है? Top 10 Engineering Technological Questions In hindi

गति और त्वरण का अवरोध करने के लिए मुख्य यंत्र के साथ जो उप यंत्र लगाया जाता है उसे और रोधक या ब्रेक(Break) कहते हैं | मोटर गाड़ियों में (Automobiles) में पैर से दबा कर लाए जाने वाले विशुद्ध यांत्रिक ब्रेक और द्रव चालित ब्रेक, दोनों ही प्रकार के ब्रेको का प्रयोग किया जाता है |
जब आप ब्रेक पेडल पर दबाते हैं, तो आपका पैर एक लीवर ले जाता है जो हाइड्रोलिक तरल पदार्थ से भरी एक लंबी संकीर्ण सिलेंडर में एक पिस्टन को मजबूत करता है | जैसे कि पिस्टन सिलेंडर में डालता है, यह अंत में एक लंबी और संकीर्ण पाइप के माध्यम से हाइड्रोलिक तरल पदार्थ को फैलाता है| संकीर्ण पाइप कार के चार ब्रेक के बगल में स्थित अधिक व्यापक सिलेंडरों में फिड करता है | चुकी ब्रेक के पास सिलेंडर ब्रेक पेडल से निकट सिलेंडरों की तुलना में बहुत अधिक होते हैं, क्योंकि मूल रूप से लागू होने वाला बल बहुत बढ़ता है , पहियों के लिए ब्रेक मजबूत होता है|
8. कागज( Peper) कैसे बनाया जाता है? Top 10 Engineering Technological Questions In hindi

क्या आपने कभी सोचा है कि कागज जिसका इस्तेमाल हम रोज करते हैं , विद्यार्थी लिखते हैं, अखबार छपते हैं , वह कागज कैसे बनता है. आइए हम बताते हैं कागज को लकड़ी और बुरादे आदि से बनाया जाता है |
कागज निर्माण की प्रक्रिया इस प्रकार हैं- जल में फाइबर के तनु मिश्रण को एक पर्दे से गुजारा जाता है ताकि पानी निकल जाए और पर्दे पर रेसों (फाइबर) की एक चटाई बन जाए | इस चटाई में जो पानी बच जाता है उसे दबा कर और सुखा कर निकाला जाता है | इस प्रकार कागज बन जाता है |
वृक्ष हम सबके जीवन के लिए अति आवश्यक है | यह बात तो सभी जानते हैं , इसलिए कभी कागज को वेस्ट नहीं करना चाहिए |
9 to 10 Top 10 Engineering Technological Questions
9. सूक्ष्मदर्शी (Microscope) कैसे काम करता है ?

सूक्ष्मदर्शी (Microscope) विज्ञान की एक शाखा होती है , जिसमें सूक्ष्म या अतिसूक्ष्म जीवों को बड़ा कर के देखने में सूक्षम होती है , जिन्हे साधारण आँखों से देखना संभव नहीं होता है |
एकल उत्तल लेंस , जिसे साधारणतः आवर्धन लेंस कहते है , सरलतम सूक्ष्मदर्शी कहा जाता है | इसे “जेबी सूक्ष्मदर्शी “ भी कहा जाता है | सरल सूक्ष्मदर्शी एक निश्चित दुरी पर स्थित दो उत्तल लेंसों के संयोजन से बना होता है | पदार्थ की तरफ लगे लेंस को अभिद्यासाक(Objective) लेंस और आंख के पास लगे लेंस को “अभिनेत्र लेंस “(Eye- lens) कहते है | ऐसे सूक्ष्मदर्शी का दृष्टि क्षेत्र(Field of view) सीमित होता है | इसमें सुधार की आवश्यकता है | अभिनेत्र लेंस में एक लेंस जोड़ने से क्षेत्र बाद जाता है और गोलीय वर्णविपथन एवं वर्णीय वर्णविपथन(Chromatic aberration) से उत्पन्न दोष कम हो जाता है | ऐसे सूक्ष्मदर्शी को संयुक्त सूक्ष्मदर्शी या प्रकाश सूक्ष्मदर्शी या परम्परागत प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी कहते है |
10. सूखी बर्फ (Dry Ice) क्या है ?

CO2 का इस्तेमाल अग्निशामक के रूप में किया जाता है , इसे उच्च प्रेशर पर स्टोर किया जाता है | सूखी बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड CO2 के लिए प्रयुक्त नाम है | इसे इस नाम से जाना जाता है क्योकि यह गरम होने पर तरल पदार्थ में पिघलता नहीं है , इसके बजाय , यह सीधे गैस में बदल जाता है (इस प्रक्रिया को ऊर्धपातन क्रिया के रूप में जाना जाता है )
Your Opinionhttps://allgoodguide.com/